Welcome Author

Friday, February 27, 2009

योगेश समदर्शी

योगेश समदर्शी
गाजियाबाद, UP, India
पिता : श्री रामपाल सिंह माता: श्रीमती राजेश देवी जन्म दिन : १ जुलाई १९७४ जन्म स्थान: गांव कलंजरी, जिला मेरठ, उत्तर प्रदेश शिक्षा : प्रारंभिक शिक्षा गांव में, उसके उपरांत अंड्मान और दिल्ली में. बारहवी कक्षा के बाद आजादी बचाओ आंदोलन में सक्रिय भागीदारी के कारण औपचारिक शिक्षा बींच में ही छोड दी. रुचियां : सामाजिक विषयों पर चर्चा, कविता लेखन, नाटक लेखन, कहानी लेखन, भाषण करना, नाट्य विधा से विशेष लगाव. रचनाएं : अब तक कई समाचार पत्र और पत्रिकाओं में कहानी और कविताएं प्रकाशित. संप्रति: मेल टुडे समाचार पत्र (इंडिया टुडे ग्रुप) में सीनियर इन्फोग्राफर के पद पर कार्यरत जीवन साथी : मेरी सहचरी- गीता मेरी मार्गदर्शक भी है और सहभागी भी. मेरी रुचियों में वह मेरा साथ देती हैं. कुछ दिल की बात: मैं सोचता हूं कि हम सहज हो जाएं इतने सहज जितने के पेड. बिना तिकड़म किये बिना किसी को नुकसान पहुंचाये. संयम और त्याग के साथ ऐसा जीवन जीने का प्रयास करें जो अभी तक तय उत्तम सिद्धांतों पर आधारित हो. एक अच्छा इनसान बनने का प्रयास करें... बस. ... देश से प्यार मेरा दूसरा ध्येय है...... और संस्कृति को तो मैं अपनी मां समझता हूं..... निवास : वैशाली, गाजियाबाद.

No comments:

Post a Comment