पिता का नाम - श्री महेन्द्र सिंह सेंगर
जन्मतिथि - 19-03-1974
जन्म स्थान - उरई (जालौन) उ0प्र0
शिक्षा - पी-एच0 डी0 (हिन्दी साहित्य)
(डा0 वृन्दावनलाल वर्मा के उपन्यासों में अभिव्यक्त सौन्दर्य का अनुशीलन)
- एम0 ए0 (अर्थशास्त्र, हिन्दी साहित्य, राजनीतिशास्त्र)
- बी0 एस-सी0 (गणित)
- पत्रकारिता एवं जनसंचार का स्नातकोत्तर डिप्लोमा
अध्यापन अनुभव
- अंशकालिक प्रवक्ता के रूप में दयानन्द वैदिक स्नातकोत्तर महाविद्यालय, उरई में अर्थशास्त्र विषय - 1 वर्ष (1995-96)
- अंशकालिक प्रवक्ता के रूप में दयानन्द वैदिक स्नातकोत्तर महाविद्यालय, उरई में हिन्दी साहित्य विषय - 6 वर्ष (1999-2000 से 2004-05)
साहित्यिक-यात्रा
- सन् 1983 में कविता लेखन के साथ प्रारम्भ (कविता प्रकाशित)
- लेख, शोध-आलेख
, कहानी, लघुकथा, कविता, ग़ज़ल, नाटक आदि का लेखन एवं नियमित रूप से देश की प्रतिष्ठित पत्र/पत्रिकाओं में प्रकाशन
- वर्तमान तक कुल 10 पुस्तकों का प्रकाशन
- (एक कविता संग्रह, एक कहानी संग्रह, एक षोध सम्बन्धी, तीन पाठ्यक्रम सम्बन्ध्, एक कन्या भूण हत्या निवारण सम्बन्धी, दो पर्यावरण सम्बन्धी, एक जनपद जालौन सम्बन्धी)
सम्प्रति
- सम्पादक-स्पंदन (साहित्यिक पत्रिका)
- प्रवक्ता-गांधी महाविद्यालय, उरई (जालौन) उ0प्र0 (2005-06 से वर्तमान तक)
- मुख्य कार्यकारी-दीपशिखा (समाजसेवी संगठन)
साहित्यिक गतिविधियों के अतिरिक्त सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी, राष्ट्रीय, प्रादेशिक एवं स्थानीय स्तर की विविध समाजसेवी, साहित्यिक संगठनों, संस्थाओं में पदाधाकारी एवं सक्रिय सहयोग-
- भारतीय रेडक्रास समिति की जिला कार्यकारिणी के सदस्य (वर्तमान में)
- सी0एम0ओ0 की अध्यक्षता वाली पीपीएनडीटी की सलाहकार समिति के सदस्य (वर्ष 2004
से वर्ष 2007 तक)
- नेहरू युवा केन्द्र की राष्ट्रीय पुनर्निर्माण वाहिनी की जनपद जालौन की जिला कार्यकारिणी में पदाध्कारी रहे।
- गैर सरकारी संगठन ‘दीपशिखा’ का संचालन एवं अध्यक्ष पद
- शोध संस्था ‘समाज अध्ययन केन्द्र’ के निदेशक
- पी-एच0 डी0 होल्डर्स एसोसिएशन के संयोजक
- सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के क्रियान्वयन हेतु राष्ट्रीय अभियान
- अखिल भारतीय नवोदित साहित्यकार परिशद् के जिला उपाध्यक्ष (वर्ष 2002 से वर्तमान तक)
- कैरियर एवं काउंसलिंग संस्था
‘कौटिल्य एकेडमी’ के सलाहकार सदस्य
पुरस्कार एवं सम्मान
- उत्तर प्रदेश हिन्दी साहित्य सम्मेलन द्वारा वर्ष 2004 में हिन्दी की बहुआयामी सेवा हेतु सम्मान प्राप्त
- साहित्यिक मंच, भोपाल की ओर से वर्ष 2006 में युवा आलोचक का सम्मान
- सेण्टर फार स्टडी आफ डेवलपिंग सोसायटीस (सीएसडीएस) नई दिल्ली की ओर से वर्ष 2006 में बेस्ट इन्वेस्टीगेटर (प्रथम बार प्रारम्भ) का पुरस्कार प्राप्त
- अखिल भारतीय पुस्तक प्रचार समिति, इन्दौर द्वारा वर्ष 2007 में साहित्यिक सम्मान प्राप्त
- नेहरू युवा केन्द्र,
जालौन स्थान उरई द्वारा वर्ष 2007 में सर्वश्रेष्ठ युवा का सम्मान प्रदान
- पुष्पगंधा प्रकाशन कवर्धा (छत्तीसगढ़) द्वारा वर्ष 2008 में सम्पादक श्री की सम्मानोपाधि प्रदान
सम्पर्क
- 110 रामनगर, सत्कार के पास, उरई (जालौन) उ0प्र0 पिन-285001
दूरभाष - 09793973686, 09415187965, (05162)250011, 256242
e-mail : dr.kumarendra@gmail.com
, dr.kumarendra@rediffmail.com
spandan.kss@gmail.com, spandan_kss@rediffmail.com
web-page : http://kumarendra.blogspot.com/
http://spandanhindi.blogspot.com/
No comments:
Post a Comment